फतेहपुर – भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को दोहराते हुये आरोप लगाया कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के हित में बनायी गयी नीति का क्रियान्वयन करना चाहती है जिसे किसी भी सूरत में होने नहीं दिया जायेगा।
बीजेपी की महिला सांसद ने लगाये राहुल पर गंभीर आरोप, राज्यसभा हंगामे के बाद हुई स्थगित
फतेहपुर जिले में खागा कृषि मंडी के पास एक किसान गोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री टिकैत ने गुरुवार को कहा कि एमएसपी पर कानून बनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों की बनाई हुई पॉलिसी को किसानों के बीच क्रियान्वयन करना चाहती है जिसे हम होने नहीं होने देंगे।
BJP के सांसद मुझे धमका रहे थे, इसीलिए हुई धक्का मुक्की – राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में पूरे देश के किसानों की एक रैली होगी जिसमें सरकार से आर पार की लड़ाई की योजना बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सरकार पूंजीपतियों को खुश करना चाहती है और संविधान में संशोधन भी करना चाहती है। उसे हम कभी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि जनवरी 2022 के बाद से हमारी सरकार के बीच इसी तरह की बातचीत नहीं हुई है।
मुजफ्फरनगर में शराब के विवाद में युवक की निर्मम हत्या, लोहे की रॉड से पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट
उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है मगर किसानों की जमीन के सर्किल रेट नहीं बढ़े रहे हैं। खाद किसानों को नहीं मिल पा रही है। फर्टिलाइजर के लिए मारामारी मची हुई है।किसान आत्महत्या कर रहा है मगर सरकार के कान में जूं नहीं रंग रही है। किसान की बदहाली की चिंता इस सरकार को नहीं है। आने वाले समय में सरकार का और जोर विरोध करके बताया जाएगा कि किसान और मजदूर के साथ जो अन्याय हो रहा है वह बर्दाश्त नहीं हो रहा है।