Tuesday, June 25, 2024

खनन अधिकारी किया गया सस्पेंड, करने लगा दूसरे ज़िले में अवैध वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिर्जापुर- उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले की पुलिस ने आज एक निलंबित खनन अधिकारी को अपने एक साथी के साथ मिलकर अवैध वसूली करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओ पी सिंह ने आज बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि डामण्डगंज थाना क्षेत्र के मध्यप्रदेश सीमा पर हनुमना के पास खनन अधिकारी द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया कि उपपुलिस अधीक्षक मंजरी के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम जब मौके पर पहुंची तो सुधांशु दुबे निवासी भाटी थाना हनुमना रीवा एवं उसके सहयोगी आशीष जायसवाल को अवैध वसूली करते गिरफ्तार किया गया। सुधांशु के पास से खनन अधिकारी एटा का फर्जी आई कार्ड एवं दो आधार कार्ड नकदी ढा‌ई हजार रुपए बरामद किये गये।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 


ओपी सिंह ने बताया कि सुधांशु  खनन विभाग एटा जिले में तैनात हैं।आज कल निलंबित है।उसे प्रयागराज जिले में अटैच किया गया  है। फिलहाल आज न्यायालय द्वारा जेल भेज दिया है। उसके ऊपर  हनुमना थाने में तीन मामला दर्ज है।इसी तरह उनके सहयोगी आशीष के ऊपर चार मुकदमे दर्ज हैं।

सूचना पर क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस टीम ने मौके से अवैध वसूली कर रहे सुधांशु रंजन द्विवेदी पुत्र भवानी शंकर द्विवेदी निवासी भाठी थाना हनुमना जनपद रीवा मध्य प्रदेश और आशीष जायसवाल पुत्र छोटेलाल उर्फ रामखेलावन निवासी कस्बा हनुमना बड़कुड़ा थाना हनुमना रीवा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया। साथ में पकड़े गए आशीष जायसवाल पर चार मुकदमे दर्ज हैं। उनके कब्जे से वसूली की धनराशि, कूटरचित परिचय पत्र सहित अन्य कागजात बरामद किए गए हैं।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय