Thursday, April 24, 2025

आमजन को दी जाए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं – डीएम मनीष बंसल

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में डीएम मनीष बंसल ने समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि एमओआईसी को दी जाने वाली वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि में आशाओं के भुगतान को भी शामिल किया  जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में सभी दवाओं की उपलब्धता एवं चिकित्सकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। चिकित्सकों की उपस्थिति के लिए बायोमैट्रिक का प्रयोग किया जाए। अच्छा कार्य करने वाले चिकित्सकों को प्रोत्साहित किया जाए।

सलमान खान को धमकी भरा संदेश भेजने वाला आरोपित कर्नाटक में गिरफ्तार 

[irp cats=”24”]

आमजन को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के साथ ही चिकित्सालयों का सौन्दर्यीकरण किया जाए। चिकित्यालयों में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। सभी सीएचसी एवं पीएचसी में सौलर रूफ टॉप लगवाया जाए। उन्होने आगामी सर्दियों के दृष्टिगत निर्देश दिए कि तीमारदारों के लिए रात्रि में ठहरने एवं ठण्ड से बचाव की उचित व्यवस्था की जाए। कोई भी तीमारदार खुले में न रहे। चिकित्सालय परिसर में बैठने के लिए आवश्यतानुसार बैंच लगवाई जाएं।

मुज़फ्फरनगर के मोरना में बोले जयंत चौधरी-पीडीए का मतलब है पर्सनल डवलपमेंट ऐरा गैरा !

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि सभी सीएचसी एवं पीएचसी का विगत 03 माह का डाटा निकालकर विशलेषण करें कि किस स्वास्थ्य केन्द्र पर विभिन्न योजनाओं में लगातार खराब प्रदर्शन हो रहा है। उन्हें चिन्हित करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। यदि आगामी माह में भी स्थिति में सुधार नहीं आता है तो उनका वेतन रोकने की कार्यवाही की जाए।

सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी, मीशो पर गैंगस्टर का महिमामंडन करने वाली टी-शर्ट्स की बिक्री पर विवाद

जननी सुरक्षा योजना के तहत स्टाफ नर्स को पीपीआईयूसीडी की ट्रेनिंग देकर संस्थागत प्रसव की संख्या में बढोत्तरी की जाए। जिन इकाईयों पर कम प्रसव हो रहे हैं उनके एमओआईसी को निर्देशित किया कि कम हुए प्रसवों की समीक्षा कर लक्ष्य के अनुरूप संस्थागत प्रसवों को बढाया जाए। आमजन को परिवार नियोजन के प्रति मोटिवेट करते हुए उसके फायदो की जानकारी दी जाए। उन्होने कहा कि टीकाकरण के पूरे प्रोटोकाल का पालन किया जाए। डीएम मनीष बंसल ने मेडिकल कॉलेज में कम प्रसवों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य को पत्र लिखने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, पीडी डीआरडीए प्रणय कृष्ण, सीएमएस डॉ0 रामानन्द, सीएमएस महिला चिकित्सालय तथा समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय