सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में नवीन सभागार कलेक्ट्रेट मे राजस्व कार्यो की समीक्षा की गयी।
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने अवशेष रियल टाईम खतौनी तैयार किया जाने, स्वामित्व योजना, सीमा स्तंभों के स्थापना एवं पोर्टल पर फीड किया जाना, रियल टाईम खतौनी तैयार हो चुके ग्रामो में अवशेष गाटो मे अशं निर्धारण किया जाना, अविवादित वरासत के प्रार्थना पत्रो का निस्तारण, ई-परवाना अम्लदरामंद, बैकं बन्धक एव बैंक मुक्ति प्रार्थना पत्रो का निस्तारण, 1430 व 1431 फसली की आनलाईन खसरा परताल पूर्ण कराया जाना, वर्ष 1431 फसली मे जायद फसल के अन्तर्गत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण के राजस्व कार्यों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डीएम डॉक्टर दिनेश चंद्र ने निर्देश दिए कि राजस्व वादों के निस्तारण की प्रतिदिन प्रगति की रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यप्रणाली में सुधार न लाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी। कोई भी वाद समय सीमा के बाद लंबित न रहे। ई परवाना तत्काल जारी किया जाए। सभी लेखपालो को निर्देश दिए की पेंडिंग कुर्रे तीन दिन में निस्तारित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉक्टर अर्चना द्विवेदी, अपरजिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) रजनीश कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी, देवबंद, रामपुर मनिहारान, नकुड, बेहट सहित समस्त तहसीलदार, नायब तहससीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल उपस्थित रहे।