मुजफ्फरनगर। जनपद में बालाजी जन्मोत्सव के अवसर पर छह अप्रैल को आयोजित होने वाली शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गई।
गोष्ठी के दौरान डीएम द्वारा शोभायात्रा के मार्ग का बारीकी से निरीक्षण करने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ रखने एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। डीएम द्वारा शोभायात्रा के दृष्टिगत बनाये गए ड्यूटी पांइटस को चैक करने एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
डीएम-एसएसपी द्वारा 6 अप्रैल को जनपद में थाना सिविल लाईन क्षेत्र स्थित नुमाईश ग्राउंड में लगने वाले पशु मेले को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पशु मेले के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल ड्यूटी पर लगाया जाए, यातायात व्यवस्था सुदृढ रखी जाए, साथ ही पशु मेले में आने वाले वाहनों हेतु पांर्किग स्थल का भी निरीक्षण कर लिया जाए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया , अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी(राजस्व) गजेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर ए.पी.सिंह, क्षेत्राधिकारी नई मंडी हिमांशु गौरव समेत अन्य पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।