सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में फसल अवशेष प्रबंधन के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी मनीष बंसल ने फसल अवशेष प्रबन्धन योजना के अन्तर्गत समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सुनिश्चित किया जाए की जनपद में कहीं भी फसल अवशेष जलाने की एक भी घटना न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि अगर किसी स्थान पर फसल अवशेष जलाने की सूचना मिलती है तो संबंधित अधिकारी तत्काल उस स्थान पर पहुंचकर घटना की पुष्टि करके जुर्माना लगाते हुए वसूली भी करें। घटना की पुनरावृत्ति करने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएं।
उन्होंने यह निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी सुनिश्चित कराएं कि फसल कटाई के दौरान की जाने वाली कंबाइन हार्वेस्टर के साथ सुपरस्टार मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग किया जाए। यदि कोई कंबाइन हार्वेस्टर बिना सुपरस्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के बिना चलती हुई पाई जाए तो उसको संबंधित सीओ के माध्यम से जब्तीकरण की कार्यवाही की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सीमावर्ती क्षेत्र पर भी ध्यान दिया जाए कि बाहर से कोई ऐसा वाहन जनपद में न आए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर ले।
डीएम मनीष बंसल ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए निरंतर निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम प्रधान, लेखपाल, ग्राम सचिव अपने-अपने क्षेत्र में सचेत रहते हुए किसानों को फसल अवशेष प्रबन्धन की जानकारी दें। सभी खण्ड विकास अधिकारी ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर जागरूक करते हुए आमजन को भी जागरूक करने के लिए प्रेरित करें। जिस भी गांव में फसल अवशेष जलाने की घटना होगी उस ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी तय की जाएगी बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, उपजिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार एवं अंकुर वर्मा, उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।