Friday, November 22, 2024

गाजियाबाद में पटाखों की पैकिंग के कारखाने पर छापा, दो महिला सहित सात गिरफ्तार

गाजियाबाद। टीला मोड़ थाना क्षेत्र भारत सिटी सोसायटी के पास  सुबह अवैध पटाखों की पैकिंग करने वाले कारखाने पर पुलिस ने छापा मारा। पुलिस ने मौके से पटाखे की पैकिंग करते हुए 2 महिला समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कारखाने से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं।

 

 

एसीपी शालीमार गार्डन सलोनी अग्रवाल ने बताया कि प्रशासन ने बिना अनुमति के पटाखे बनाने और बेचने वालों पर रोक लगा रखी है। इसके बाद भी कुछ लोग चोरी छिपे पटाखों का कारोबार कर रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में चोरी छिपे पटाखों को तैयार किया जा रहा है। सूचना पाकर पुलिस ने भारत सिटी सोसायटी के पास दुकान में चल रहे कारखाने पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने मौके से महिला समेत 7 लोगों को पकड़ लिया।

 

 

यह लोग कारखाने के अंदर पटाखों की पैकिंग कर रहे थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम समीर, आस मोहम्मद, मो वसी, सुलेमान, राजा कुरेशी और दो महिलाएं हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह इन पटाखों को आगामी त्योहार को लेकर तैयार कर रहे थे। वह आसपास के लोगों को बेचने की योजना बना चुके थे। एसीपी ने बताया कि कब्जे से 11 प्लास्टिक के कट्टे आतिशबाजी पटाखे बरामद हुए हैं। जिनकी कीमत करीब 5 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय