Tuesday, March 25, 2025

गाजियाबाद: यति नरसिंहानंद ने पुलिस कमिश्नर पर लगाया हत्या की साजिश रचने का आरोप

 

गाजियाबाद। डासना मंदिर के पीठाधीश्वर और श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद ने गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने वीडियो जारी कर दावा किया कि पुलिस कमिश्नर ने उन्हें पीट-पीटकर मारने के लिए एक टीम गठित की है।

 

शादी में हर्ष फायरिंग करने वाले दो सिपाही सस्पेंड, एक पर मुकदमा दर्ज: मुज़फ्फरनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

यति नरसिंहानंद ने कहा, “मुझे बहुत ही विश्वस्त अधिकारी ने बताया है कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर अजय मिश्रा ने मेरी हत्या के लिए एक टीम बनाई है। आपका स्वागत है अजय मिश्रा जी। मैं अपने मंदिर में दिलेरी के साथ बैठा हुआ हूं। अगर आपकी फौज मुझे मारने के लिए आएगी, तो मैं उसका सामना करने के लिए तैयार हूं।”

तीन दिन पहले, भाजपा के लोनी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने भी कथा के मंच से पुलिस कमिश्नर और मुख्य सचिव के खिलाफ बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि “आपकी गोली होंगी, हमारे सीने होंगे।”

संभल सपा सांसद के अवैध निर्माण मामले में अगली सुनवाई पांच अप्रैल को

 

यति नरसिंहानंद ने आगे कहा, “आपके ऑफिस में जाने वाले किसी भी व्यक्ति को यह पता चल जाता है कि आपके मन में हमारे प्रति कितनी नफरत भरी हुई है। यहां के भू-माफिया बड़े अधिकारियों के लिए पैसा कमा रहे हैं, और अब आपने मुझे मारने के लिए टीम गठित कर ली है। मैं आपको दिलेरी के साथ मरना सिखाऊंगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पुलिस कमिश्नर के तबादले के लिए उनके कार्यालय के बाहर अनशन करना था, लेकिन अब उन्होंने अपना इरादा बदल दिया है। “आपके खिलाफ अनशन करने का कोई फायदा नहीं है। अब मैं आराम से अपने कमरे में बैठा हूं। जब आपकी फौज आएगी, तो मैं दरवाजा खोल दूंगा। मैं न कोई बवाल करूंगा, न किसी को बुलाऊंगा। बस मां का हवन करूंगा और बचे-कुचे समय में अकेला बैठा रहूंगा,”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय