Sunday, April 6, 2025

हरसिमरत कौर बादल का भाजपा पर हमला, बोलीं- ‘पांच बजट में पंजाब का जिक्र नहीं’

बठिंडा। पंजाब की बठिंडा लोकसभा सीट से शिरोमणी अकाली दल की प्रत्याशी हरसिमरत कौर बादल ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने कहा कि जब से अकाली दल और भाजपा अलग-अलग हुई है, उस दिन से लेकर अब तक केंद्र सरकार ने पांच बजट पेश किए, उसमें पंजाब राज्य का नाम तक नहीं लिया गया और न ही यहां के लिए कोई बड़ा ऐलान किया गया।

उन्होंने कहा कि हमारे ससुर और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की कमी इस चुनाव में खल रही है। वह चुनाव के दौरान एक तरह से उनके लिए कवरिंग उम्मीदवार हुआ करते थे। मेरे चुनाव प्रचार में वह बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे और लोगों से वोट देने की अपील करते थे।

बीते दिनों पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने एक रैली के दौरान कहा था कि वह दिल से अकाली हैं। उनके इस बयान पर हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अगर वह दिल से अकाली हैं तो अकाली दल में शामिल हो जाएं। वह गलत पार्टी में क्या कर रहे हैं। अकाली दल में उनका सम्मान है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,432FansLike
5,533FollowersFollow
149,628SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय