Thursday, April 3, 2025

मुजफ्फरनगर में अतिक्रमण और जाम को लेकर डीएम नाराज, दुपहिया वाहनों पर तीन-तीन नाबालिगों के स्कूल जाने पर जताई चिंता

मुजफ्फरनगर। जिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने  जनपद के सभी स्कूल कॉलेजों के प्रिंसिपल व संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक बैठक ली। जिसमें डीएम ने नाराजगी जताई कि दोपहिया वाहन पर तीन-तीन नाबालिग बच्चे बैठकर स्कूल जाते हैं। जो दुर्घटनाओं का शिकार हो सकते हैं। इनकी सुरक्षा को लेकर सरकार ने प्रशासन को एक पत्र भेजा है। जिसमें मानक के अनुरूप स्कूलों की बसों से ही छात्र-छात्राओं को स्कूलों में पेरेंट्स भेजें।

उन्होंने  छोटे हाथी को मोडीफाई करके और ई-रिक्शा में तादाद से ज्यादा बच्चों को स्कूल भेजने पर भी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि  अगर अभिभावक पर्सनल दोपहिया वाहन से बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं तो  दोपहिया वाहन पर खुद भी हेलमेट लगाए और अपने बच्चों को भी हेलमेट लगाकर स्कूल कॉलेज छोड़ने जाए। डीएम ने प्रिंसिपल को आदेश दिए कि पेरेंट्स मीटिंग बुलाकर अभिभावकों को समझाए जिससे स्टूडेंट्स का भविष्य सुरक्षित रह सके और सड़क दुर्घटनाए ना हो ।उन्होंने स्कूल प्रशासन को सरकार के नियम ना मानने पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी।

डीएम ने जनपद में बढ़ रही जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए टीम गठित की और एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, आरटीओ और सम्बंधित अधिकारियों को बाजारों में रेहड़ी ठेले वालो की वजह से सड़क से अतिक्रमण हटाने व उनके लिए कंपनी बाग के सामने बनवाये गए वेंडर जॉन में भेजने व व्यवस्थित तरीके से लगवाने के लिए कड़े आदेश दिए और 1 हफ्ते का समय दिया जिससे वेंडर जोन में सभी अवैध रेहड़ी ठेले लगवाया जाए ओर उनका लेखा जोखा भी रखा जाए।

उन्होंने वही ई-रिक्शा पर कंट्रोल को लेकर भी एआरटीओ को सख्त दिशा निर्देश दिए कि ई रिक्शा का रूट प्लान बनाया जाये ओर रिक्शाओं के नंबरिंग दी जाए जिससे शहर जाम से मुक्त हो सके। डीएम ने स्कूल के प्रिंसिपलों को आदेश दिया कि सभी स्कूल प्रशासन पेरेंट्स मीटिंग कर अभिभावकों को समझाए व यातायात के नियमों का पालन करने का निर्देश भी दे। बैठक में एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एआरटीओ व संबंधित विभागों के अधिकारी व स्कूलों के प्रिंसिपल भी मौजूद रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय