नोएडा। जनपद के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने आठ लोगों के वाहन चोरी कर लिया है। इसमें कार और दुपहिया वाहन शामिल हैं।
थाना ईकोटेक-3 में सुनील कुमार भाटी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसकी स्कूटी गांव खेड़ा चौगानपुर के पास से चोरी कर ली है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि संजय कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरो ने उसकी मारुति ईको कार सेक्टर-93 से चोरी कर ली है। थाना फेस-तीन के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि विकास पुत्र राकेश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल सेक्टर-121 के पब्लिक शौचालय के पास से चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार वह अपनी बाइक खड़ी करके शौचालय में गया था। जब वह बाहर आया तो उसने देखा कि अज्ञात चोरों ने बाइक चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि राहुल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी इलेक्ट्रिक स्कूटी सेक्टर-63 से चोरी कर ली है। थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि हरिया सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चौड़ा गांव से चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना बीटा-दो में आशीष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अल्फा-वन के पास से अज्ञात चोरों ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया एक अन्य मामले में संदीप नागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी टाटा नेक्सोंन कार अज्ञात चोरों ने एटीएस ग्रीन सोसायटी के पास से चोरी कर ली है।