Wednesday, January 8, 2025

‘तुरंत करें शॉपिंग, कहीं बढ़ न जाएं कीमतें’- ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच यूएस रिटेलर्स की ग्राहकों से अपील

न्यूयॉर्क। कई अमेरिकी रिटेलर्स अपने कस्टमर से तुरंत शॉपिंग करने की अपील कर रहे हैं। रिटेलर्स का कहना है कि नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित टैरिफ से लागत और कीमतें बढ़ जाएंगी इससे पहले ही खरीदारी कर लेने में समझदारी है। अमेरिकी मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई।

 

‘मुसलमान बाहर निकलेंगे तो पुलिस मारेगी’, संभल हिंसा पर बोले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप ने सभी चीनी वस्तुओं पर 60 प्रतिशत टैरिफ लगाने और अन्य देशों से आने वाली चीजों पर 10 से 20 फीसदी टैरिफ लगाने का वादा किया था। सोमवार को उन्होंने मैक्सिको और कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत और चीन से आने वाली वस्तुओं पर अतिरिक्त 10 फीसदी टैरिफ लगाने की योजना बनाई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को द वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) के हवाले से यह जानकारी दी।

 

मुज़फ्फरनगर में जनसेवा केन्द्र संचालक के साथ मारपीट, 25 हज़ार की नकदी व मोबाइल लूटा

रिपोर्ट में कहा गया, “यह स्पष्ट नहीं है कि कौन से टैरिफ लगाए जाएंगे और उनका कीमतों पर कितना असर होगा। कंपनियों के बीच डर और अनिश्चितता बढ़ रही है और उपभोक्ता खर्च में कमजोरी के संकेत दिख रहे हैं।” हालांकि अधिकांश बड़ी कंपनियों ने अभी तक अपने मार्केटिंग अभियानों में संभावित टैरिफ के बारे में चेतावनियां शामिल नहीं की हैं। नेशनल रिटेल फेडरेशन के एक हालिया अध्ययन के अनुसार, टैरिफ से खरीदारों की वार्षिक व्यय क्षमता में 78 बिलियन डॉलर तक की नुकसान होने की संभावना है। छोटे व्यवसाय के मालिकों का कहना है कि उच्च कीमतें खरीदारों को उनके खर्च पर रोक लगाने और किस प्रकार के उत्पाद खरीदने हैं, इस बारे में अधिक सेलेक्टिव होने के लिए मजबूर करेंगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,684FansLike
5,481FollowersFollow
137,217SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!