नोएडा। नोएडा में डॉक्टरों ने एक जादुई कारनाम किया है। मेट्रो हॉस्पिटल हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टरों ने डॉक्टरों ने एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का हार्ट से ट्यूमर निकालकर सफल ऑपरेशन किया है। हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले बुजुर्ग मरीज की मिनिमली इनवेसिव सर्जरी की गई है। मेट्रो हॉस्पिटल में चीफ कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जन डॉक्टर जीवन पिल्लई के नेतृत्व में ये सफल सर्जरी की गई है। सिर्फ दो इंच का कट लगाकर ट्यूमर बाहर निकाला गया।
डॉक्टर जीवन पिल्लई ने बताया कि मरीज रूप लाल शर्मा का बी-सेल लिम्फोमा का इलाज चल रहा था। ये वो कैंसर होता है जो वाइट ब्लड सेल्स (लिम्फोसाइट्स) में होता है। रूप लाल शर्मा का चार साल से दिल्ली में इलाज चल रहा था। मरीज की जब ईकोकार्डियोग्राफी कराई गई तो हार्ट में ट्यूमर होने का पता चला। इसके बाद परिवार ने कैंसर का इलाज कराने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि उन्हें 3 जुलाई को मेट्रो हॉस्पिटल लाया गया।
चीफ कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जन डॉक्टर जीवन पिल्लई ने बताया कि इस तरह के मामलों में परंपरागत रूप से दिल के फ्रंट वाले हिस्से में ब्रेस्ट बोन को काटकर ट्यूमर निकाला जाता है। लेकिन, इस केस में मरीज की उम्र 70 साल थी और कैंसर के इलाज के बाद वो काफी कमजोर हो गए थे, ऐसे में परिवार को मिनिमली इनवेसिव सर्जरी का सुझाव दिया गया। उन्होंने बताया कि सर्जरी में 2 इंच का कट लगाया गया और ट्यूमर को निकाल दिया गया। सर्जरी के कुछ घंटों बाद ही मरीज ने चलना स्टार्ट कर दिया। अब उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉक्टर पुरुषोत्तम लाल ने कहा कि मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट हमेशा से सस्ते और सुरक्षित तरीके से हार्ट केयर के एडवांस तरीकों का आविष्कार करने में आगे रहा है। हिमाचल के मरीज का ये केस नई तकनीकों की मदद से बेहतर रिजल्ट पाने का एक शानदार उदाहरण है।