नोएडा। थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-121 स्थित क्लो काउंटी सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति के घर से घरेलू सहायिका लाखों रुपए कीमत के जेवरात और नकदी आदि चोरी कर फरार हो गई है। पीड़ित ने कुछ दिन पूर्व ही घरेलू सहायिका को पुलिस वेरिफिकेशन कराये बगैर ही अपने घर पर कामकाज के लिए रख लिया था।
मुज़फ्फरनगर में बदमाशों ने किसान को गोली मारी, भागते बदमाशों की कार खेत में पलटी
पीड़ित की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल कर रही थाना पुलिस का दावा है कि घर में चोरी करने वाली थाना फेस-3 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अतुल कुमार पुत्र अजीत कुमार निवासी सेक्टर-121 क्लो काउंटी सोसायटी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके साथ उनकी सास भी रहती हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी सास एक पर्स में अपने जेवरात और पैसे रखती हैं।
मुज़फ्फरनगर में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण 20 मार्च को, रालोद ने बनाई रणनीति
उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपने घर पर काम करने के लिए पूजा शर्मा नामक एक सहायिका को रखा था, जो कि बुलंदशहर की रहने वाली है। वह 12 फरवरी से उनके घर पर काम करने आई थी। पीड़ित के अनुसार 19 फरवरी को उनकी सास ने बताया कि उनके अलमारी में रखे हुए पैसे व गहने गायब हैं। वहीं पुलिस को जांच-पड़ताल के दौरान पता है कि कि घरेलू सहायिका को पुलिस वेरिफिकेशन कराये बगैर ही पीड़ित ने अपने घर पर कामकाज के लिए रख लिया था। पीडत को उक्त महिला के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं है।
मुज़फ्फरनगर में सेना के जवान की ट्रक की टक्कर लगने से मौत, अपनी शादी के कार्ड बांटकर घर लौट रहे
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस सोसायटी में लगे सीसीटीवी व अन्य संसाधनों से आरोपी घरेलू सहायिका की तलाश कर रही है। उन्होंने दावा किया कि घर में चोरी करने की आरोपी घरेलू सहायिका को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।