नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने विश्व थैलेसीमिया दिवस पर आज (सोमवार) लोगों से थैलेसीमिया मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि यह जानलेवा रक्त विकार बीमारी है। इसलिए सभी को जागरुकता बढ़ाने की दिशा में काम करने का संकल्प लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोग रक्तदान कर इस बीमारी से लड़ रहे लोगों की रक्षा करने का भी संकल्प लें। उल्लेखनीय है कि थैलेसीमिया रक्त विकास संबंधी अनुवांशिक बीमारी है। यह माता- पिता से पीढ़ी दर पीढ़ी हस्तांतरित होती है। मरीज को जीवित रहने के लिए हर दो से तीन सप्ताह बाद खून की आवश्यकता होती है।
साल 1994 में पहली बार ‘विश्व थैलेसीमिया दिवस’ मनाने पर विचार किया गया था। इस बीमारी से जूझ रहे रोगियों के संघर्ष के प्रति जन सामान्य में जागरुकता फैलाने के लिए इस दिवस की स्थापना की गई ।