शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के आदेशानुसार जनपद में नो हेलमेट नो फ्यूल व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिसके चलते अब शामली जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के फ्यूल नहीं मिलेगा। जिसका कर भी आज देखने को मिला है। जहां बिना हेलमेट वालों को बिना फ्यूल के ही पेट्रोल पंप से वापस लौटा दिया गया।
सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहींः योगी
शामली में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा नई पहल करते हुए पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट नो फ्यूल की व्यवस्था लागू की गई है। जिसके चलते सभी पेट्रोल पंपों पर जिला प्रशासन द्वारा आदेशित नो हेलमेट न फ्यूल लिखे बैनर लगाए गए हैं और बिना हेलमेट पेट्रोल लेने पहुंचे दुपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया गया।
जिला पंचायत की बैठक में हुई तीखी बहस, 50 से अधिक रायफलधारी पहुंचे, मंत्री-विधायक ने छोड़ दी बैठक
जहाँ बिना हेलमेट के पेट्रोल ना मिलने के कारण अधिकतर दुपहिया वाहन चालक हेलमेट लगाकर फ्यूल लेने पहुंचे। लोगों का कहना है, कि जिलाधिकारी अरविंद चौहान द्वारा शामली में काफी अच्छी पहल की गई है। जिसके चलते लोगों में हेलमेट को लेकर जागरूकता दिख रही है। इससे प्रशासन का कोई फायदा नहीं है, बल्कि व्यक्ति के स्वम के जीवन की बड़ी सुरक्षा है।