सहारनपुर- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) से हाल ही में निकाले गये पूर्व विधायक इमरान मसूद ने सोमवार को कहा कि कोई पार्टी उन्हें अपना उम्मीदवार बनाती है या नहीं, यह तो भविष्य पर निर्भर करता है लेकिन इतना तय है कि वह 2024 का लोकसभा चुनाव अवश्य लड़ेंगे।
बसपा से निकाले जाने के बाद से इमरान मसूद ने जयंत चौधरी के राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस तीनों में शामिल होने की संभावनाओं को टटोला लेकिन कहीं से भी उन्हें ठोस आश्वासन नहीं मिला है जिस कारण उन्होंने अपने समर्थकों की बैठक बुलाकर उनका मन टटोला।
समर्थकों ने इमरान मसूद और उनके भाई नौमान मसूद को यह अख्तियार दिया है कि वे जिस पार्टी चाहें उसमें शामिल हो जाएं और यदि कोई भी पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ते हैं तो सभी समर्थक उनका जी-जान से साथ देंगे।