Tuesday, March 18, 2025

मुजफ्फरनगर में गुर्जर समाज की पंचायत में दहेज और डीजे पर लगाया गया प्रतिबंध

मुजफ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र के एक गांव में आज गुर्जर समाज की पंचायत हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिशिपाल अंबावता ने सामाजिक कुरीतियों को लेकर अपने गुर्जर समाज से विनम्र निवेदन करते हुए अपील की है कि दहेज प्रथा का सामूहिक रूप से बहिष्कार किया जाए इसके साथ-साथ विवाह समारोह में डीजे को लेकर भी उन्होंने कहा कि डीजे न सिर्फ ध्वनि प्रदूषण करता है, बल्कि विवाह समारोह में या जन्मदिन पार्टी में डीजे बजाने को लेकर अक्सर लड़ाई झगड़े होते रहते हैं, इसलिए इसका भी पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाए।

मुज़फ्फरनगर में ससुराल वालों से तंग आकर युवक ने खाया जहर, वीडियो बनाकर खा लिया ज़हर, हालत गंभीर

 

 

बता दें कि गुर्जर समाज से आने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अंबावता ने आज अपने समर्थकों के साथ उत्तराखंड के रुड़की मंगलौर और उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बॉर्डर से लगे पुरकाजी क्षेत्र में पढ़ने वाले गुर्जर समाज के गांव-गांव घूम कर लोग अपने समाज को दहेज प्रथा और डीजे को लेकर जागरुक करते हुए एक पंचायत में बोलते हुए कहां की विवाह समारोह में फिजूलखर्ची बहुत बढ़ गई है और दहेज प्रथा के साथ-साथ खाने पीने में भी लोग बहुत पैसा बर्बाद कर रहे हैं, इसलिए समाज को चाहिए कि वह शादी समारोह में ना तो दहेज ले और ना ही दहेज दें अगर किसी को दहेजी देना है तो वह अपनी बिटिया को अच्छे संस्कार दें।

पूरे देश में सरकारी योजनाओं के नाम पर निजीकरण हो रहा है: टिकैत

 

 

ऋषि पाल अंबावता ने पंचायत में कहा कि विवाह समारोह में देख दिखावा भी बहुत होने लगा है और समाज के गरीब लोग भी देख दिखावा करने के लिए अपनी बेटियों की शादियों में बहुत कर्जा अपने कर कर लेते हैं जिससे किसान की कर्ज के कारण जमीन भी चली जाती है, जानवर भी चले जाते हैं, इसलिए समाज को आज जरूरत है कि वह दहेज का पूर्ण रूप से बहिष्कार करें शादियों में फिजूल खर्ची भी ना करें, इसके साथ-साथ विवाह समारोह जन्मदिन पार्टी या अन्य जो भी उत्सव हो उन पर डीजे पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए क्योंकि देखने में आता है की शादी विवाह में जब डीजे बजाया जाता है, तो अक्सर वहां पर लड़ाई झगड़े होते हैं, इसलिए समाज को चाहिए कि वह इस डीजे से भी दूरी बनाए और अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें।

मुज़फ्फरनगर के शुक्रतीर्थ में विधायक मिथलेश पाल ने चलाया सफाई अभियान, गंगा घाट पर की सफाई

 

 

गुर्जर समाज की इस पंचायत में सभी बुजुर्ग और नौजवान युवाओं ने ऋषिपाल अंबावत के निर्णय को सही बताते हुए कहा है कि आइंदा से हमारे समाज के अंदर दहेज पर बिल्कुल प्रतिबंध लगाया जाएगा साथ ही शादियों में बजने वाले डीजे पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय