महमूद मदनी की हुंकार – “संविधान पर चल रहा बुल्डोजर”
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने तीखा बयान देते हुए कहा, “यह सिर्फ मुसलमानों का नहीं, बल्कि संविधान का मामला है। हमारे घरों और मस्जिदों पर बुल्डोजर चलाकर संविधान पर हमला किया जा रहा है। हमें कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा और इस कानून की मुखालफत करनी होगी।”
विपक्षी दलों का समर्थन
प्रदर्शन में कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद, इमरान मसूद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई बड़े नेता पहुंचे। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “आज देश में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मैं यहां अपने नेता राहुल गांधी की ओर से इस लड़ाई में अपनी हिस्सेदारी देने आया हूं।”
https://royalbulletin.in/police-found-the-body-of-an-unknown-woman-found-flowing-in-gangnahar-in-muzaffarnagar/310830
सरकार का पलटवार – “राजनीति प्रेरित विरोध”
वहीं, सरकार ने इस विरोध प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित बताया। वक्फ JPC के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, “यह प्रदर्शन ऑर्गेनाइज्ड तरीके से किया जा रहा है। विपक्ष तुष्टिकरण की राजनीति कर रहा है और इस मुद्दे पर भ्रम फैलाया जा रहा है।“ उन्होंने आगे कहा कि “428 पेज की रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें कोई भी विवादित बात नहीं है। वक्फ संशोधन विधेयक गरीब और पसमांदा मुसलमानों के हित में है। सभी स्टेकहोल्डर्स से बातचीत के बाद इसे लाया गया है।”
मुज़फ्फरनगर की धर्मनगरी शुकतीर्थ में लगे गंदगी के अम्बार, स्वच्छता की है दरकार, तीर्थवासी हुए हलकान
AIMPLB की चेतावनी – आंदोलन होगा तेज
AIMPLB ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गईं, तो यह विरोध प्रदर्शन बड़े आंदोलन में बदलेगा। बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, “यह सिर्फ वक्फ संपत्तियों का मुद्दा नहीं, बल्कि हमारे अस्तित्व की लड़ाई है। सरकार इस कानून को लागू नहीं कर सकती। अगर इसमें कोई गड़बड़ी है, तो उसकी जांच करवाई जाए, लेकिन हमारे अधिकारों को छीना नहीं जा सकता।”