शामली। शहर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आर्यपुरी निवासी विवाहिता की शिकायत पर पति सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीडन किए जाने का मामला दर्ज किया है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आर्यपुरी निवासी ईशा पुत्री संजय की शादी 18 जुलाई 2021 को प्रभात कुमार पुत्र राजकुमार निवासी भैंसुमा हाथपुरा जनपद मेरठ के साथ हुई थी। शादी में परिवार के लोगों द्वारा अपने सार्मथ्य के अनुसार दान दहेज दिया था और लगभग 16-17 लाख रूपये खर्च किए थे, लेकिन शादी के बाद से ही पति प्रभात, सांस निर्मल, ससुर राजकुमार, नाना नहार सिंह, मौसा धर्मबीर, बीएमब्ल्यू कार की मांग करते हुए उत्पीडन करने लगे।
जिसकी शिकायत शामली कोतवाली पुलिस को की गई, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की, जिसके बाद पीडिता ने कोर्ट का सहारा लिया। शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।