शामली-जिलाधिकारी शामली अरविन्द कुमार चौहान ने आज अपने आवास कार्यालय पर सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ उनके आवंटित प्लाटों के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्माण हो चुके तथा निर्माण होने वाले कार्यालय के आगणन एवं किस स्थिति में है, के बारे में विभागीय अधिकारियों से जानकारी की गई तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि जिन विभागों के डीपीआर नहीं गए हैं वह अति शीघ्र डीपीआर बनाकर भिजवाना सुनिश्चित करें।
साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने प्लांट संख्या के अनुसार उनमें साफ सफाई हेतु भी निर्देशित किया। डीएम ने निर्देशित किया कि इस कार्य में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी सहित सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहें।