कैराना : डा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष हाजी अनवर हसन ने बाबा साहब के जीवनशैली पर प्रकाश डालकर लोगों को एकजुट रहने का आह्वान किया।
शुक्रवार की रात्रि मोहल्ला आलकला में बौद्ध विहार सेवा समिति के तत्वावधान में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती पर आयोजित मंदिर में भव्य रूप से मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका कैराना के निवर्तमान अध्यक्ष हाजी अनवर हसन मौजूद रहें। मुख्यातिथि ने डा. अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सर्व समाज को जागरूक व सविधान की ताकत प्रदान करने के लिए सभी एक रोटी कम खाओ, लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाओ।
बच्चें पढ़ेंगे तभी देश सशक्त व समाज महान बनेगा। समिति के पदाधिकारियों द्वारा पालिका के निवर्तमान चेयरमैन अनवर हसन को फूल मालाएं पहनाकर व बुकें देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन नगरपालिका सफाई लिपिक रविंद्र कुमार ने किया।
इस दौरान बीएसपी के जिलाध्यक्ष देवीदास जयंत, बीवीएस संगठन के जिला संयोजक नंदकुमार, विजय सिंह पथिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ योगेंद्र सिंह, ईश्वर चंद एड., बौद्ध विहार सेवा समिति के अध्यक्ष जितेंद्र,राजकुमार, रवि कुमार, सुशील कुमार, रोहित उर्फ सेठा, व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विपुल कुमार जैन, पूर्व सभासद महबूब, आदि मौजूद रहे।