सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी के काली नदी चौकी क्षेत्र के गांव चोरादेव के निकट कुछ लोगों द्वारा एक युवक को पकड़ बंधक बनाने और बीच सड़क पीटने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
लोगों का कहना है कि जिस युवक को पीटा जा रहा है वह मोटर साइकिल चोर है। इसीलिए इसकी पिटाई की जा रही है। मारपीट करने के बाद युवक चोर को पुलिस के हवाले करने के बजाएये पिटाई के बाद छोड़ दिया जाता है। घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। लोगों को कहना है कि पुलिस को सौपने की बजाए ऐसे पिटाई करने का अधिकार और लोकतंत्र में ऐसा करने का अधिकार किसने दिया।