Friday, April 18, 2025

सहारनपुर में व्यापारी की गला घोंटकर हत्या, अर्धनग्न और हाथ बंधा हुआ मिला शव

सहारनपुर। सहारनपुर के मोहल्ला गाडो का चौक में कारोबारी सेवाराम धारिया (65 वर्ष) की हत्या कर दी गई, उनका शव मकान में कमरे के अंदर अर्धनग्न हालत में मिला। उनके हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या किसने और क्यों की, पुलिस इसकी जांच कर रही है।

मुज़फ्फरनगर में पूर्व विधायक विक्रम सैनी और उनके बेटे करा रहे थे अवैध कब्ज़ा, हुआ विवाद, पुलिस पर भी लगे आरोप

 

कारोबारी सेवाराम धारिया जेवरात आदि गिरवी रखकर ब्याज पर रुपये देने का काम करते थे। वह गाडो का चौक मोहल्ला स्थित मकान में अकेले रहते थे। उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। बेटा प्रणव अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पुरानी मंडी क्षेत्र में दूसरे मकान में रहता है। सेवाराम धारिया रोजाना शाम के समय बेटे के पास मकान पर खाना खाने के लिए जाते थे। रविवार शाम वह खाना खाने नहीं आए। उनका मोबाइल भी बंद मिला। परिवार के सदस्यों को लगा कि किसी काम में व्यस्त होंगे।

 

मुज़फ्फरनगर में बुलेट सवार छोड़ रहा पटाखे, विरोध किया तो किया गाली गलौच

 

सोमवार शाम भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो बेटा तलाश करते हुए मकान पर पहुंचा। मकान का दरवाजा खुला पड़ा था और अंदर कमरे में सेवाराम का शव अर्धनग्न हालत में पड़ा था। सूचना मिलने पर मंडी थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

 

योगी राज में सड़क पर मारे जा रहे दलित, चंद्रशेखर ने कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल, सनी के परिजनों को दी सांत्वना

पुलिस के अनुसार जिस तरीके से हाथ-पैर बांधे गए हैं और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया है, उससे लग रहा है कि गला दबाकर हत्या की गई है और हत्यारों की संख्या एक से ज्यादा रही होगी। कमरे की अलमारी का दरवाजा भी टूटा पड़ा था। लूट के एंगल से भी जांच की जा रही है। शव एक दिन पुराना लग रहा है।

यह भी पढ़ें :  सहारनपुर में सेना जवान विक्रांत हत्याकांड में बड़ा खुलासा: रजत हत्याकांड के गवाह होने पर चचेरे भाई ने ली जान 4o

 

 

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गला दबाकर हत्या की आशंका लग रही है। फिलहाल हर बिंदु पर गहनता से जांच की जा रही है। मकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। जल्‍द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय