मुजफ्फरनगर। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आज सहारनपुर और मुजफ्फरनगर आएंगे।
इसके बाद 12.30 बजे दोपहर उनका आगमन गांव बसेड़ा, विधानसभा पुरकाजी में होगा जहाँ एशियन गेम्स में कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश की शान बढ़ाने वाले किसान परिवार के बेटे अर्जुन देशवाल के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात 2 बजे दोपहर उनका आगमन गांव काकड़ा, विधानसभा बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर में होगा जहाँ वे एशियन गेम्स में नौकायन प्रतियोगिता में दो पदक जीतकर देश की शान बढ़ाने वाले किसान परिवार के बेटे पुनीत बालियान के स्वागत समारोह में शामिल होंगे। उसके उपरांत 3.30 बजे दोपहर गांव पुरबालियान, विधानसभा बुढ़ाना, जिला- मुजफ्फरनगर में एशियन गेम्स में गोला फेंक प्रतियोगिता में पदक जीतकर देश की शान बढ़ाने वाली किसान परिवार की बेटी किरण बालियान के स्वागत समारोह मे शामिल होंगे।
इसी बीच गांव काकड़ा में आज गांव में एशियाड पदक विजेता पुनीत बालियान के आयोजित सम्मान समारोह को लेकर जनसंपर्क के दौरान शामली के रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि गांव के रोइंग खिलाड़ी पुनीत बालियान ने एशियन गेम्स में पदक जीतकर गांव व समाज का नाम रोशन किया है। आज गांव में रालोद अध्यक्ष एशियाड पदक विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करेंगे। गांव के इस खिलाड़ी के सम्मान समारोह को सभी ग्रामीण एकजुट होकर त्यौहार के रूप में मनाए।