Tuesday, June 25, 2024

आज सहारनपुर व मुजफ्फरनगर आएंगे जयंत चौधरी, स्वर्ण पदक जीतने वाले किसान के बेटों को करेंगे सम्मानित

मुजफ्फरनगर। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आज  सहारनपुर और मुजफ्फरनगर आएंगे।

 जिलाध्यक्ष संदीप मलिक के मुताबिक सुबह 10.30 बजे झबीरन, नकुड़ जिला सहारनपुर एवं एशियन गेम्स में रिले रेस प्रतियोगिता में पदक जीतकर देश की शान बढ़ाने वाली किसान परिवार की बेटी प्राची चौधरी के सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

इसके बाद 12.30 बजे दोपहर उनका आगमन गांव बसेड़ा, विधानसभा पुरकाजी में होगा जहाँ एशियन गेम्स में कबड्डी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश की शान बढ़ाने वाले किसान परिवार के बेटे अर्जुन देशवाल के सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात 2 बजे दोपहर उनका आगमन गांव काकड़ा, विधानसभा बुढ़ाना, जिला मुजफ्फरनगर में होगा  जहाँ वे  एशियन गेम्स में नौकायन प्रतियोगिता में दो पदक जीतकर देश की शान बढ़ाने वाले किसान परिवार के बेटे पुनीत बालियान के स्वागत समारोह में शामिल होंगे। उसके उपरांत 3.30  बजे दोपहर गांव पुरबालियान, विधानसभा बुढ़ाना, जिला- मुजफ्फरनगर में एशियन गेम्स में गोला फेंक प्रतियोगिता में पदक जीतकर देश की शान बढ़ाने वाली किसान परिवार की बेटी किरण बालियान के स्वागत समारोह मे शामिल होंगे।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

इसी बीच  गांव काकड़ा में आज गांव में एशियाड पदक विजेता पुनीत बालियान के आयोजित सम्मान समारोह को लेकर जनसंपर्क के दौरान शामली के रालोद विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि गांव के रोइंग खिलाड़ी पुनीत बालियान ने एशियन गेम्स में पदक जीतकर गांव व समाज का नाम रोशन किया है। आज गांव में रालोद अध्यक्ष एशियाड पदक विजेता खिलाड़ी को सम्मानित करेंगे। गांव के इस खिलाड़ी के सम्मान समारोह को सभी ग्रामीण एकजुट होकर त्यौहार के रूप में मनाए।

उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री व किसान मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह, किसान मसीहा स्व. चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत व पूर्व केंद्रीय मंत्री व रालोद सुप्रीमो स्व. चौधरी अजीत सिंह ने हमेशा किसानों मजदूरों के लिए संघर्ष किया है। अब रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने तीन कृषि कानून लाकर किसानों को दबाने का प्रयास किया किंतु किसानों के 13 माह के आंदोलन से अहंकारी शासन व अहंकारी सरकार को झुकने के लिए मजबूर कर दिया, जिसके चलते तीनों काले कानून वापस हुए।
उन्होंने कहा कि इस सरकार के शासनकाल में जहां युवा बेरोजगार है वहीं महंगाई चरम पर है। केंद्र व प्रदेश सरकार की सरकार किसान विरोधी है अभी तक सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि सभी एकजुट होकर कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। इस दौरान पूर्व विधायक राव वारिस, जिला पंचायत सदस्य यूनुस चौधरी, अंकित बालियान, अरुण चेयरमैन, ओमेंद्र सिंह, अमरजीत बालियान, बालेन्द्र बालियान, अनिल कुमार, अक्षय बालियान आदि मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,188FansLike
5,329FollowersFollow
60,365SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय