मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने आज विकासखंड खतौली के समोली स्थित निराश्रित गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला की समस्त व्यवस्थाएं उत्तम पाई गईं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डॉ. जितेंद्र गुप्ता से गोवंश को खिलाए जा रहे आहार के बारे में जानकारी ली।
मुज़फ्फरनगर में समाजवादी महिला नेता ने की आत्महत्या, पति से चल रही थी अनबन
मंत्री ने कहा कि गोवंश को मौसम के अनुसार चारा खिलाया जाए, खल और चोकर की व्यवस्था पर्याप्त होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गोवंश को गुणवत्ता युक्त चारा दिया जाए और निरंतर साफ-सफाई की व्यवस्था बनाए रखी जाए। गौशाला में खल, चोकर और पानी की उचित व्यवस्था पाई गई। बढ़ती गर्मी को देखते हुए गौ आश्रय स्थल पर पंखे और अन्य व्यवस्थाएं भी प्रभावी पाई गईं। इस समय गौशाला में कुल 109 गोवंश पाए गए, जो सामान्य स्थिति में थे।
मुज़फ्फरनगर में महिला के पेट में ही हुई बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ लिखाया मुकदमा
मंत्री ने निर्देश दिए कि सभी गोवंशों को समय पर आहार दिया जाए और उनकी सेवा भाव से देखभाल की जाए, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो। इस दौरान मंत्री जी ने वहां उपस्थित केयरटेकर से भी वार्ता की और स्थलीय स्थिति का संज्ञान लिया। इसके बाद मंत्री ने गौ पूजन किया और गोवंशों को गुड़ खिलाया।
मुजफ्फरनगर में कलयुगी बेटे ने जिसकी अंगुली पकड़कर चलना सीखा, उसकी ही बेरहमी से की हत्या
इस निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र गुप्ता, गौशाला की प्रभारी डॉ. अमीषी, ग्राम पंचायत अधिकारी अवधेश कुमार, ग्राम प्रधान और गौशाला के समस्त केयरटेकर भी उपस्थित रहे। मंत्री ने सभी की कार्यों की सराहना की और उन्हें आगे भी इसी प्रकार की उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रेरित किया।