नयी दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को कहा लोक सभा चुनाव में कश्मीर घाटी के लोगों की अभूतपूर्व भागीदारी ने जम्मू-कश्मीर के बारे में विश्वस्तर पर चल रहे दुष्प्रचार अभियान का करारा जवाब दिया है।
श्रीमती मुर्मु ने संसद के दोनों संदनों की बैठक को संबोधत करते हुए शुरू में ही 2024 के लोक सभा चुनावों की सफलता का उल्लेख किया । इसी संदर्भ में उन्होंने कश्मीर घाटी में मतदान के नए रिकार्ड कायम होने का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “कश्मीर घाटी में वोटिंग के अनेक दशकों के रिकॉर्ड टूटे हैं और वहां के लोगों ने जम्मू-कश्मीर के बारे में दुनिया में फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का करारा जवाब दिया है।”
राष्ट्रपति ने कहा, “कश्मीर घाटी बीते चार दशकों में कश्मीर में हमने बंद और हड़ताल के बीच कम मतदान का दौर ही देखा था। भारत के दुश्मन, इसको वैश्विक मंचों पर जम्मू-कश्मीर की राय के रूप में दुष्प्रचारित करते रहे, लेकिन इस बार कश्मीर घाटी ने, देश और दुनिया में ऐसी हर ताकत को करारा जवाब दिया है।”