नोएडा। थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को आज सुबह के समय बिजली का करंट लग गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर का पैनल खुला छोड़ दिया था, बारिश होने की वजह से सड़क पर भारे पानी में करंट आ गया, जिसकी वजह से उसे करंट लगा, और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले को लेकर पीड़ित परिजनों ने आज बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा भी किया। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उमेश कुमार शर्मा उम्र 35 वर्ष सदरपुर कॉलोनी में रहता था। आज सुबह को वह अपने घर से पूजा करने के लिए निकले थे, तभी उनके घर के पास लगे बिजली के ट्रांसफार्मर के पास उन्हें करंट लग गया।
उन्होंने बताया कि सड़क पर पानी भरा हुआ था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली के खुले पैनल की वजह से पानी में करंट उतर गया, जिसकी वजह से उमेश की मौत हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के परिजनों में इस घटना को लेकर भारी रोष व्याप्त है। पीड़ित परिजन बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग जिला एवं पुलिस प्रशासन से की है।