Sunday, February 23, 2025

मेरठ में बिजनौर जा रहा अनियंत्रित ट्रक पलटने से चालक की मौत

मेरठ। जिले के मवाना कस्बे के पास हस्तिनापुर रोड स्थित पक्का तालाब के पास रविवार तीन बजे टीन की चादर लेकर बिजनौर रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। केबिन में फंसे ड्राइवर को कटर से केबिन काटकर बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव मर्चरी के लिए भेज दिया है।
बहसूमा के गांव मौड़ निवासी संजय पुत्र श्यामलाल ट्रक चालक है। वह मेरठ से टीन की चादरें लेकर मवाना होते हुए बिजनौर जा रहा था। जैसे ही वह हस्तिनापुर रोड पर रामबाग में लगभग तीन बजे पक्का तालाब के पास मोड़ पर पहुंचा तभी अनियंत्रित होने के कारण ट्रक पलट गया। जिससे संजय की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अजय कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और ट्रक के केबिन को कटवाकर ड्राइवर का शव बाहर निकलवाया। जेब में पड़े लाइसेंस से शिनाख्त होने पर स्वजन को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय