मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी में एक महिला ने जेठ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया। विरोध करने पर जेठ ने पत्नी के साथ मिलकर महिला के साथ मारपीट की। पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति विदेश में नौकरी करता है।
वह अपने बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है। मकान में उसके जेठ और जेठानी भी रहती है। लोहिया नगर इंस्पेक्टर संजय पांडेय का कहना है कि मारपीट का मामला संज्ञान में आया है। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
[irp cats=”24”]
वहीं एक दूसरे मामले में लिसाड़ी गांव में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका की शादी के बाद प्रेमिका और उसके पति को बाइक पर जाते हुए रोक लिया। उसने प्रेमिका के पति से मारपीट शुरू कर दी और विरोध करने पर प्रेमिका को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।