सहारनपुर। सहारनपुर जनपद की थाना सरसावा पुलिस टीम ने नाबालिग को बहला- फुसलाकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डा. विपिन ताडा द्वारा उक्त घटना का संज्ञान लेकर अभियुक्त की गिरफ्तारी के आदेश-निर्देश दिये थे।
जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी नकुड के निकट पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष सरसावा सत्येन्द्र कुमार राय के कुशल नेतृत्व में आज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त रोकेश उर्फ सतकुमार पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम पिलखनी थाना सरसावा जिला सहारनपुर को शान्ति धाम रोड कस्बा सरसावा के पास से गिरफ्तार किया है तथा उसके कब्ज़े से अपहर्ता को बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही कर समय से न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जाएगा।