देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले की भलुअनी पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चरस और ब्राउन शुगर को बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने गुरूवार को बताया कि पुलिस ने बुधवार की शाम एक सूचना के आधार पर क्षेत्र के ग्राम करमटार गंगा मोड़ के पास से एक स्कार्पियो वाहन पर सवार अभिषेक कुमार चतुर्वेदी और अमृता सिंह उर्फ सन्नी सिंह जिला सीवान(बिहार) को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 6.4 किलोग्राम चरस तथा 440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि बरामद चरस की अनुमानित कीमत 65 लाख रुपए तथा बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है। बरामद नशीले पदार्थों की कुल कीमत करीब 1 करोड़ 15 लाख रुपये है। गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर आज न्यायालय में पेश की। जहां से न्यायालय ने दोनों को जिला जेल भेज दिया।