मुजफ्फरनगर। जिले में अवैध मादक पदार्थो एवं नशीली दवाईयों की तस्करी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली गोलीयां, इन्जेक्शन, कैप्सूल व नकदी तथा घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि थाना जानसठ पुलिस को सूचना मिली कि 01 व्यक्ति गाड़ी से नशीली गोलियां, कैप्सूल एवं इन्जेक्शन आदि लेकर सप्लाई हेतु जनपद बिजनौर की तरफ जा रहा है। सूचना पर थाना जानसठ पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए चैकिंग अभियान चलाया गया।
थाना जानसठ पुलिस द्वारा दौरान चैकिंग 01 मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त विपिन पाल पुत्र फौजपाल निवासी ग्राम व थाना ककरौली को भलवा चौकी खतौली रोड से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा मे नशीली दवाईयां तथा घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गयी है फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।