Monday, April 21, 2025

बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते बुधवार से बंद रहेंगे सभी स्कूल कॉलेज, DM ने जारी किया आदेश

 

शामली। दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने का प्रभाव शामली में भी दिखा रहा है। जिसके चलते वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए CMQM की सिफारिशो और सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के कारण ग्रेप-4 लागू कर दिया गया है। जिसमें शामली जिलाधिकारी द्वारा जनपद के कक्षा 01 से 12 वीं तक सभी स्कूलों कॉलेजो में बुधवार से अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी के अग्रिम आदेश आने तक जारी रहेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई को दृष्टिगत रखते हुए कक्षाओं का संचालन ऑनलाइन मोड में किए जाने की अनुमति दी गई है।

 

असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश और भाजपा पर बोला हमला,कहा-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है

आपको बता दें दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण के स्तर व CAQM द्वारा वायु प्रबंधन के लिए एनसीआर में ग्रेप -04 की व्यवस्था लागू किए जाने के दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी शामली अरविंद चौहान द्वारा कक्षा -1 से 12वीं तक के जिले के सभी स्कूलों कॉलेजों को तत्काल प्रभाव से बुधवार से बंद रखे जाने के आदेश दिए हैं।

 

 

अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर साधा निशाना,कहा-सरकार न किसान और ना नौजवानों का भला सोच रही 

जिलाधिकारी ने कहा है कि इस दौरान यदि कोई विद्यालय इस अवधि में कक्षाओं का संचालन ना चाहता है तो वह ऑनलाइन मोड पर शिक्षण कार्य करवा सकता है। इसके अलावा सभी शिक्षण संस्थाओं के समस्त शिक्षकों व अन्य शिक्षनेत्तर कार्मिक शैक्षणिक संस्थाओं की स्थानीय आवश्यकताओं व ऑनलाइन कक्षा संचालन के हित में अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा उक्त आदेश का पालन सख़्ती से करवाए जाने हेतु प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया है।

यह भी पढ़ें :  शामली में प्रमाणपत्र बनवाने आए दिव्यांगजनों को किया गया रेफर, भड़के लोग, अस्पताल में जमकर हंगामा
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय