Saturday, December 21, 2024

एनसीआर में डेढ़ मिनट में लग्जरी कारें चुराने वाले 5 अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरफ्तार

नोएडा। थाना सेक्टर-20 पुलिस ने 5 अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से विभिन्न जगहों से चोरी की हुई पांच लग्जरी कारें, देसी तमंचा, टीवी, इनवर्टर, बैटरी सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस उपायुक्त कार्यालय सेक्टर-6 पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुये 5 अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर विनोद पुत्र श्यौराज, आदेश कुमार पुत्र फुल सिंह, करन जाट उर्फ सोनू पुत्र जगपाल, प्यारे लाल पुत्र नानक चन्द तथा इन्द्राज पुत्र गंगा राम को एलिवेटेड रोड के पास निठारी से गिरफ्तार किया है।

 

मीरापुर उपचुनाव: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, बोले- ‘सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे’

 

 

 

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों का एक अन्तर्राज्जीय कार चोर गिरोह है। जिसका सरगना करन जाट उर्फ सोनू है। जिसका एक साथी फरार चल रहा है। यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र व आसपास के जनपदों व राज्यों में चोरी की गयी कारों के नंबर प्लेट बदलकर टैम्परिंग कर एक दूसरे के माध्यम से बेचते थे। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई पांच लग्जरी कारे बरामद हुई है।

 

मुजफ्फरनगर में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी का भव्य रोड शो, गठबंधन प्रत्याशी के लिए मांगे वोट

 

 

बदमाशों ने वाहन चोरी की दर्जनों वारदातें करनी स्वीकार की है। डीसीपी ने बताया कि इनके पास से पुलिस ने कार के अलावा चोरी की हुई टीवी, इनवर्टर, बैटरी और एक देसी तमंचा भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये बदमाश रेकी करके महज डेढ़ मिनट में एक कार चोरी कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के खिलाफ नोएडा, गाजियाबाद व कानपुर के थानों में 38 मुकदमें विभिन्न मामलों मे दर्ज है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय