Saturday, May 10, 2025

नोएडा में चचेरे भाई की हत्या कर नाबालिग ने रात भर की प्रेमिका भाभी से वीडियो कॉल व चैट, गिरफ्तार

नोएडा। थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र के सेक्टर-168 के मंगरौली गांव के पास अजीत उर्फ जीतू पुत्र स्व. जयराम उम्र 28 वर्ष की रविवार को चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आज एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी मृतक का चचेरा भाई है।

 

शामली के बड़े BJP नेता महिला से कर रहे थे अश्लील चैट, महिला ने कर दी वायरल

 

पुलिस उपायुक्त कार्यालय सेक्टर-6 पर आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि उक्त हत्या के संबंध में थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा मात्र 24 घण्टे में हत्या का खुलासा करते हुए एक बाल अपचारी को आला कत्ल (चाकू) के साथ निगरानी में लिया गया। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी एवं मृतक के चाचा का पुत्र बाल अपचारी के मध्य करीब डेढ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी प्रेम प्रसंग के चलते अजीत उर्फ जीतू की हत्या हो गयी। मृतक का शव घर से 100 मीटर दूर स्थित घेर में बने पुराने टूटे कमरे में लहूलहान अवस्था में मिला था। इस मामले में परिजनों ने छः लोगों को नामजद करते हुए एफआईआर पंजीकृत करायी थी।

 

 

मीरापुर उपचुनाव: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, बोले- ‘सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे’

 

थाना एक्सप्रेसवे पुलिस द्वारा इलैक्ट्रोनिक साक्ष्यों व गवाहों के बयानों, व्हाट्सएप, इन्स्टा चैट व अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना के जांच में पाया कि बाल अपचारी जो रिश्ते में मृतक का चचेरा भाई है, मृतक की पत्नी से प्रेम करने लगा था, प्रेम प्रसंग दोनो तरफ से था। दोनों के मध्य अवैध संबंध थे। बाल अपचारी अपनी प्रेमिका को अपने साथ रखने व शादी करने को लालायित था। इसी क्रम में बाल अपचारी ने अपने चचेरे भाई की हत्या करने का प्लान बनाया। 16 नवंबर को जब मृतक अजीत उर्फ जीतू नशे में अपने घेर में था, उसी के घेर में बाल अपचारी ने सिर पकड कर वहां रखे लोहे के बैरियर जैसे स्ट्रक्चर में मारकर घायल कर दिया व अपने साथ लाये चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी।

 

 

असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश और भाजपा पर बोला हमला,कहा-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है

 

 

और 15 मिनट बाद घेर की दूसरी तरफ गली में दीवार से कूद कर चला गया एवं मृतक की पत्नी से व्हाट्सएप एवं इंस्टाग्राम पर रात भर मैसेज व चैट से वार्ता करता रहा। मृतक के मरने की पुष्टि करने हेतु दुबारा घटनास्थल पर गया और आकर पुनः मृतक की पत्नी से चैट व कॉल करता रहा। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में मृतक की पत्नी की कोई भूमिका सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय