Tuesday, November 19, 2024

शामली में गंगा, पर्यावरण और वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित

शामली। जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में जिला गंगा, जिला पर्यावरण और जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

असदुद्दीन ओवैसी ने अखिलेश और भाजपा पर बोला हमला,कहा-सपा हार मान चुकी, अब जयंत को हराना है

जिला पंचायतीराज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान और ग्राम सचिवों को बायोरेमिडियेशन तकनीक की जानकारी देने के निर्देश।  खंड विकास अधिकारी, कैराना: मामौर झील का डीपीआर तैयार करने का निर्देश। खंड विकास अधिकारी, ऊन: ग्राम केरटू में खोखरी नदी किनारे तालाब के डीपीआर के लिए एसडीएम से समन्वय करने को कहा।

 

मीरापुर उपचुनाव: चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान, बोले- ‘सरकार हमारे रास्ते बंद करेगी तो हम कुर्सी छीन लेंगे’

डीपीआरओ और अधिशासी अधिकारियों: को प्रतिदिन सफाई सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश। सिंचाई विभाग: पूर्वी यमुना नहर के दोनों किनारों पर झाड़ियों की सफाई के निर्देश। प्रदूषण विभाग: जल गुणवत्ता और प्रदूषण नियंत्रण के लिए कार्यवाही का आदेश, साथ ही पिछले वर्ष के जल नमूनों की जांच और रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश।

 

शामली के बड़े BJP नेता महिला से कर रहे थे अश्लील चैट, महिला ने कर दी वायरल

 

इस वर्ष हुए वृक्षारोपण की भौतिक सत्यापन रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध कराने का निर्देश। सभी विभागों को वृक्षारोपण के फोटो और वीडियो मेरी लाइफ पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने का आदेश।

 

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और जल स्रोतों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर बल दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, प्रभागीय वनाधिकारी जगदेव सिंह, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय