Sunday, November 3, 2024

मेरठ में जलापूर्ति ठप होने से लोग पेयजल को तरसे पुराने शहर के लोग

मेरठ। आज मेरठ शहर के पुराने इलाके में जलापूर्ति ठप होने से लोग पेयजल को तरस गए। पुराने शहर में लाला का बाजार, शीश महल, नील की गली और नंदराम की चौक मोहल्लों की जलापूर्ति ठप होने से लोग पेयजल सुबह से तरसते रहे। करीब पांच हजार आबादी के सामने विषम परिस्थिति खड़ी हो गई। क्षेत्रीय पार्षद पंकज गोयल ने नगर निगम अधिकारियों से आक्रोश जताया तब जलकल अनुभाग से पानी के टैंकर भेजे गए।

क्षेत्रीय पार्षद ने बताया कि तीन दिन से टाउनहाल स्थित पानी की टंकी के वाल्व खराब हैं। इसके कारण पानी का प्रेशर कम हो गया। टंकी का पानी लाला का बाजार, शीश महल समेत अन्य मोहल्लों में नहीं पहुंच पा रहा है।

दूसरी वजह घंटाघर नाले के पास गंगाजल आपूर्ति की लाइन में लीकेज है। तीसरी वजह क्लाक टावर वाली लाइन कटी है। क्षेत्रीय पार्षद ने जलकल अनुभाग के अभियंता से संपर्क किया। देर शाम पानी के दो टैंकर मेाहल्लों में भेजे गए। मोहल्लों में लगे 10 एचपी के पंप से जलापूर्ति की गई।

पानी की टंकी के वाल्व ठीक कराए जा रहे हैं। देर शाम डायरेक्ट जलापूर्ति की गई है। उसके बाद जलापूर्ति की व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू हो जाएगी।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय