Saturday, March 29, 2025

हजारीबाग में रामनवमी के पहले मंगला जुलूस के दौरान दो पक्ष भिड़े, जमकर हुआ पथराव, पुलिस ने की हवाई फायरिंग

हजारीबाग। झारखंड के हजारीबाग में रामनवमी के पहले 25 मार्च को देर रात निकाले गए ‘मंगला जुलूस’ के दौरान दो पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई। शहर के झंडा चौक और जामा मस्जिद मार्ग के बीच दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ, जिसमें कई लोग चोटिल हुए हैं। उग्र भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग करनी पड़ी। जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद हालात नियंत्रित कर लिए गए।

बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान कोई गाना बजाए जाने को लेकर विवाद हुआ और देखते-देखते दो पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। इससे जुलूस में भगदड़ मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने भीड़ तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की। रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी, सदस्य और समाज के प्रमुख लोगों ने भी दोनों पक्षों को समझाकर स्थिति नियंत्रित की।

रात 12 बजे तक इस घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस घटना के बाद शहर के मेन रोड और जामा मस्जिद रोड सहित संवेदनशील इलाकों में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। हजारीबाग में रामनवमी महोत्सव का आयोजन बड़े पैमाने पर होता है, जिसमें लाखों लोग हिस्सा लेते हैं। इसके पहले चैत्र महीने के प्रत्येक मंगलवार की शाम को विभिन्न अखाड़ों से ढोल-ताशे और महावीरी झंडों के साथ मंगला जुलूस निकाला जाता है। हजारीबाग के एसपी अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि शहर में मंगला जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हुई थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय