गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने BRD मेडिकल कॉलेज के लिए 55.43 करोड़ रुपये की 14 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “1998 में जब मैं पहली बार गोरखपुर में सांसद बना था तो हमने BRD मेडिकल कॉलेज को लेकर एक अभियान चलाया।
एक समय था जब यहां संसाधनों का अभाव था। यहां की डिग्री की मान्यता खतरे में थी, मुझे याद है जब मैं इस मेडिकल कॉलेज में पहली बार आया था तो मैंने देखा कि कितनी दुर्व्यवस्था थी। एसी और कूलर की बात तो दूर, पंखे भी नहीं थे, पूरा वॉर्ड भरा हुआ था और आज हम उस स्थिति की वर्तमान स्थिति से तुलना करते हैं। गोरखपुर में इन स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हम आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आभारी हैं”