मेरठ। मेरठ में मकान के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में बड़े भाई ने शराब के नशे में अपने छोटे भाई की पत्नी साइना के सीने में चाकू से कई वार कर हत्या कर दी। उसने छोटे भाई पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। दोनों भाइयों में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने हत्यारोपी और उसकी पत्नी नाजमा को गिरफ्तार कर लिया है।
मुज़फ्फरनगर में चोरों का आतंक, चेयरमैन के यहाँ भी धावा बोला, कई अन्य जगह किया हाथ साफ़
कंकरखेड़ा थाने पर कस्बा चौकी क्षेत्र साधुनगर निवासी राजुद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि उसकी शादी लगभग 16 वर्ष पूर्व बक्सर निवासी साइना से हुई थी। शादी के बाद दोनों के चार बच्चे अनस, रेहान, सुहाना व जीशान हैं। वह गाड़ी चलाने का काम करता है। उनका काफी समय पूर्व मकान का बंटवारा हुआ था। बंटवारे के बाद से ही उसका बड़ा भाई इकरामुद्दीन नाराज चल रहा था। जिसको लेकर पूर्व में कई बार झगड़ा हो चुका था। इकरामुद्दीन पत्थर व टाइल्स लगाने का काम करता है।
मुज़फ्फरनगर में डीएम-डीआईजी ने किया जिला जेल का निरीक्षण, नहीं मिला कुछ आपत्तिजनक !
बुधवार रात राजुद्दीन घर पर मौजूद था। इसी बीच उसका अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि तभी इकरामुद्दीन शराब के नशे में अपनी पत्नी नाजमा के साथ उसके घर पहुंचा। जहां आरोपी का अपने भाई से बंटवारे व परिजनों को गाली देने पर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस बीच आरोपी ने सब्जी काटने वाले चाकू से राजुद्दीन और उसकी पत्नी साइना पर ताबड़तोड़ वारकर दिए। हमले में राजुद्दीन के पैर में चाकू लगा। वहीं साइना के सीने में कई वार किए।