मेरठ। लोकसभा चुनाव में गईं रोडवेज बसें अब लौट आएंगी। नई बसों को आने से यात्रियों को राहत मिलेगी। लोकसभा चुनाव में पुलिस पार्टियां और मतदान कर्मचारियों के लिए शासन-प्रशासन ने परिवहन निगम की 102 बसों को लिया था।
मेरठ, सोहराबगेट, गढ़, बड़ौत डिपो से इन बसों को भेजा गया था। पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद करीब 22 बसें लौट आई थीं। बाकी बसों को पुलिस बल के साथ अन्य जिलाें में भेजा गया। ये बसें लगातार पुलिस पार्टी को सातवें चरण के मतदान तक विभिन्न जिलों में लेकर जाती रही। अब चुनाव पूरा होने के बाद रोडवेज की बसों का लौटना शुरू हो गया है।
तीन दिनों में सभी बसें लौट आएंगी। नई बसों के चुनाव के भेजे जाने पर मेरठ-हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, कोटद्वार, अजमेर, लखनऊ, आगरा आदि मार्गों पर पुरानी बसों को भेजा जा रहा था। मेरठ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप कुमार नायक ने बताया कि चुनाव में करीब 84 बसें गई थी, जो अब चुनाव होने पर लौट आएगी।