Monday, December 23, 2024

विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनावी शोर आज शाम से बंद, रोड शो के लिए दलों ने झोंकी ताकत

गाजियाबाद। सदर विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए सोमवार शाम प्रचार थम जाएगा। सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। रविवार को राज्यमंत्री असीम अरुण ने लाइनपार क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में अलग-अलग कॉलोनियों में चुनावी सभा की। समाजवादी पार्टी और बसपा के पदाधिकारियों ने भी लाइनपार क्षेत्र में लोगों से संपर्क किया। वहीं, सोमवार को भाजपा और बसपा की ओर से रोड शो निकाला जाएगा। जिसके कारण जाम लगने की भी संभावना है।

मुज़फ्फरनगर में युवक की हथियारों का प्रदर्शन करते सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

 

सोमवार को चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी दल पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं। भाजपा प्रत्याशी संजीव शर्मा की ओर से बजरिया गुरुद्वारा से एक बजे रोड शो निकाला जाएगा। उप चुनाव संयोजक अशु वर्मा ने बताया कि घंटाघर, चौपला, सिहानी गेट होकर नवयुग मार्केट स्थित शहीद पथ तक रोड शो निकाला जाएगा। वहीं, बसपा प्रत्याशी परमानंद गर्ग के समर्थन में भी शहर में रोड शो निकाला जाएगा। बसपा के जिलाध्यक्ष दयाराम सेन ने बताया कि रोड शो विजयनगर स्थित चुनाव कार्यालय से सुबह 11 बजे शुरू होगा और भीम पार्क क्रिश्चियननगर बागू पर पहुंचकर समाप्त होगा। वहीं, सपा जिलाध्यक्ष फैजल हुसैन ने बताया कि लाइनपार समेत पूरे विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और सपा के पदाधिकारी लोगों से जनसंपर्क करेंगे।

 

मेरठ में सड़क हादसे में बाइक सवार चाचा भतीजी समेत तीन की मौत

 

14 प्रत्याशी चुनावी रण में ठोक रहे ताल

उप चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में हैं। भाजपा से संजीव शर्मा, सपा से सिंहराज जाटव, बसपा से परमानंद गर्ग मैदान में हैं। एआईएमआईएम से रवि गौतम, आजाद समाज पार्टी से सत्यपाल चौधरी, हिंदुस्थान निर्माण दल से पूनम चौधरी, राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) से धर्मेंद्र सिंह, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी से पवन, राष्ट्रीय बहुजन कांग्रेस पार्टी से गयादीन अहिरवाल, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी से रवि कुमार पांचाल और निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार शर्मा, मिथुन जायसवाल, रूपेश चंद, शमशेर राणा भी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय