Wednesday, April 23, 2025

विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता की अपील, एकमुश्त समाधान योजना का उपभोक्ता उठाएं लाभ-पवन कुमार अग्रवाल

मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता पवन कुमार अग्रवाल ने एक भव्य प्रेस वार्ता का आयोजन किया और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन द्वारा उपभोक्ताओं के हित में चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि सभी सम्मानित विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि उ०प्र० पावर कॉरपोरेशन लि०, लखनऊ द्वारा “एकमुश्त समाधान योजना (ओ०टी०एस०) 2024-25 दिनांक 15.12.2024 से दिनांक 31.01.2025 तक तीन चरणों में चलायी जानी है, जिसमें समस्त विद्युत भार के एल०एम०वी०-1 (घरेलू), एल०एम०वी०-2 (वाणिज्यिक), एल०एम०वी०-4 बी (निजी संस्थान) एवं एल०एम०वी०-6 (औद्योगिक) श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए विलम्बित भुगतान अधिभार में छूट दी जायेगी, जिसका लाभ उठाने के लिए पात्र उपभोक्ताओं को विभागीय खण्ड / उपखण्ड कार्यालय / कैश काउंटर / जनसेवा केन्द्र अथवा विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण कराना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए अपने क्षेत्र से सम्बन्धित उपकेन्द्र/उपखण्ड / खण्ड कार्यालय से सम्पर्क करें।

 

सीमांकन विवाद को लेकर किसानों के पक्ष में बोले राकेश टिकैत, वन विभाग ने दी राहत का भरोसा

[irp cats=”24”]

 

विलम्बित भुगतान अधिभार (सरचार्ज) में छूट का विवरण 30.09.2024 तक के विद्युत बिल में विलम्बित भुगतान अधिभार (सरचार्ज) में छूट का श्रेणीवार-चरणवार है। मुख्य अभियंता विद्युत पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि यह

 

 

मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश ढ़ेर, बदमाश की गोली लगने से दरोगा हुआ घायल

 

योजना तीन चरणों में विभाजित की गई है इसके अनुसार
उपभोक्ता श्रेणी व भार
भुगतान के विकल्प
विलम्बित भुगतान अधिभार में

छूट (प्रतिशत में)
(01 किलोवाट से अधिक) घरेलू उपभोक्ता (30-04-10400-1)
घरेलू उपभोक्ता (एल०एम०वी०-1)
(01 किलोवाट भार तक) सितम्बर 2024 तक मूल बकाया
रुपये 5000 तक

घरेलू उपभोक्ता (एल०एम०वी०-1)
(01 किलोवाट भार तक) सितम्बर 2024 तक मूल बकाया रुपये 5000 से अधिक
वाणिज्यिक उपभोक्ता
किश्तों में भुगतान 4 किश्त निजी संस्थान,
किश्तों में भुगतान 4 किश्त में कर सकते हैं।

 

 

मुजफ्फरनगर में रैन बसेरे में अवैध वसूली पर चेयरपर्सन ने मांगी रिपोर्ट, जांच के आदेश

प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य विद्युत अभियंता पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि निजी नलकूप कृषको हेतु लागू मुफ्त विद्युत आपूर्ति योजना के अन्तर्गत सभी निजी नलकूप उपभोक्ताओं को पंजीकरण करने के उपरान्त मुफ्त विद्युत आपूर्ति का लाभ दिया जा रहा है।

 

 

मुख्य अभियन्ता (वितरण) पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि० ने बताया कि पावर कॉरपोरेशन उत्तर प्रदेश के मंशा सम्मानित उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक उचित सुविधाएं देने की है, ताकि विद्युत उपभोक्ता परेशानी से बच सकें और उन्हें इस बड़ी योजना का लाभ भी मिल सके। इं० संजीव कुमार, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल प्रथम, मनोज कुमार यादव, अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण मण्डल, संजय शर्मा, अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल द्वितीय नीरज कुमार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड जानसठ, इं० डीसी शर्मा, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड-टाऊनहॉल, इं० अनूप सिंह, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड सिविल लाईन मौजूद रहे। मुख्य अभियंता विद्युत पवन कुमार अग्रवाल ने अपील की कि इस योजना को अधिक से अधिक प्रचारित किया जाए, ताकि इस योजना का विद्युत उपभोक्ता अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय