Monday, April 14, 2025

मुजफ्फरनगर में पशु कल्याण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, छात्रों में संवेदनशीलता बढ़ाने पर जोर

मुजफ्फरनगर. भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड पखवाड़ा के तहत खतौली के के.के. पब्लिक स्कूल में मंगलवार को पशुपालन विभाग द्वारा एक विशेष पशु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज और छात्रों में पशुओं के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाना और उनके स्वास्थ्य देखभाल के महत्व को समझाना था।

मुजफ्फरनगर: सन्नी हत्याकांड के वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कार्यक्रम में प्राथमिक पशु चिकित्सा, रेबीज से बचाव, और ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के सही उपयोग के महत्व पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि डॉ. राहुल अग्रवाल, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, ने रेबीज और अन्य बीमारियों से बचाव के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं, नरेश कुमार राठी, पशुधन प्रसार अधिकारी, ने पशुओं के स्वास्थ्य और प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

शादी समारोह में हमला करने के मामले में कैराना पुलिस का आरोपियों पर शिकंजा, ताबड़तोड़ दबिश जारी

कार्यक्रम में एलआईसी एनिमल्स वेलफेयर संस्था का सहयोग रहा, जिसके संस्थापक पुनीत अरोड़ा ने पशु कल्याण और देखभाल के मुद्दों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को पशु कल्याण के प्रति जागरूक बनाते हैं और उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित करते हैं।

इस मौके पर आदित्य शर्मा, अभिनव यदुवंशी, वरदान, अमित, राहुल, दीपक सहित कई पशु प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने पशु कल्याण और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया।

यह भी पढ़ें :  मुज़फ्फरनगर में हत्या का मुकदमा नहीं दर्ज कर रही थी पुलिस, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम, तब हुआ मुकदमा दर्ज
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय