मुजफ्फरनगर। जनपद में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक सहित ढाई सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मालमा दर्ज किया गया है। जिसमें सैकड़ों समर्थकों के साथ रैली निकाल रहे थे। प्रचार और रैली निकालने के लिए चुनाव आयोग की ओर से केवल पांच गाड़ियों की अनुमति है।
जनपद में चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मंसूरपुर थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को गांव लछेड़ा में सपा प्रत्याशी हरेंद्र मलिक की ओर से शाम पांच बजे जनसभा की अनुमति ली गई थी। लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने गांव में रोड शो किया। चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में प्रत्याशी हरेंद्र मलिक, कुलदीप और कुणाल सहित ढाई सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।