ऋषिकेश। थाना रायवाला क्षेत्र अंतर्गत हरिपुर कलां में बेटे का पत्नी से हुए विवाद के बाद संदिग्धावस्था में अपने घर में की गई आत्महत्या के चलते मां ने अपनी पुत्र वधू के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
रायवाला थाने में रामनगर जींद, हरियाणा निवासी सरोज देवी ने अपनी पुत्र वधू सोनिया निवासी हरिपुर कलां के खिलाफ दी गई तहरीर है। मां ने आरोप लगाया कि उसके पुत्र की मौत से पूर्व उसके बेटे अजय और पुत्र वधू सोनिया के बीच रात को मारपीट भी हुई थी, जिसके चलते यह मौत हुई है।
इस मामले की विवेचना कर रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक महादेव प्रसाद उनियाल ने बताया कि अजय की पत्नी सोनिया ने 24 अगस्त की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उसके पति अजय ने कमरे के भीतर फंदा लगाकर लिया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उस समय अजय के शव को फंदे से उतारा जा चुका था। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि घटना की रात को पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का वास्तविक कारण पता चल पाएगा।