Saturday, May 3, 2025

मुजफ्फरनगर में MI2C कंपनी के खिलाफ कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, थाने में प्रदर्शन, बोले– अब नहीं सहेंगे ज़ुल्म!

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका के अधीन काम कर रही निजी कूड़ा उठाने वाली कंपनी एमआई2सी (MI2C) एक बार फिर विवादों में घिर गई है। शुक्रवार को कंपनी में कार्यरत दर्जनों ड्राइवर और सफाई कर्मचारी सिविल लाइन थाना पहुंचे और अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी व हंगामा किया। कर्मचारियों ने कंपनी प्रबंधन पर दुर्व्यवहार, शोषण और बिना गलती के कर्मचारियों को नौकरी से निकालने जैसे गंभीर आरोप लगाए।

मुजफ्फरनगर में बीजेपी नेता का बेटा बना था फर्जी जीएसटी अफसर, पुलिस ने भेजा जेल

[irp cats=”24”]

डंपर चालक रवि ने आरोप लगाया कि डीजल भरवाने के दौरान डंपर की जाली खुली मिलने पर कंपनी अधिकारियों ने उनके साथ गाली-गलौज और अभद्रता की। रवि का कहना है कि इस मामले में उनकी कोई गलती नहीं थी, इसके बावजूद उन्हें अपमानित करते हुए नौकरी से निकाल दिया गया।

मुजफ्फरनगर में वन स्टॉप सेंटर मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप, नौकरी दिलाने के नाम पर की ठगी

कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नीरज बिडला ने एमआई2सी कंपनी के प्रबंधकों पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह कंपनी कर्मचारियों के साथ बंधुआ मजदूरों जैसा व्यवहार करती है। न केवल गाली-गलौज और मारपीट की जाती है, बल्कि गरीब और वंचित वर्ग के कर्मचारियों का शोषण किया जाता है।

मुज़फ्फरनगर में महिला के पेट में ही हुई बच्चे की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों के खिलाफ लिखाया मुकदमा

नीरज बिडला ने यह भी आरोप लगाया कि कंपनी से जुड़े एक अधिकारी आशीष राणा, जो हरियाणा के निवासी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस संबंध में थाना सिविल लाइन में नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द उचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय