Saturday, October 26, 2024

मध्य प्रदेश में कर्मचारियों की केंद्र के समान महंगाई भत्ते की मांग, तालाबंदी की दी चेतावनी

भोपाल। मध्य प्रदेश में कर्मचारी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर लामबंद होने लगे हैं और उन्होंने तालाबंदी तक की चेतावनी दे डाली है। कर्मचारियों की मांग केंद्र सरकार के कर्मचारियों के समान महंगाई भत्ता दिए जाने की है। राज्य के कर्मचारियों को वर्तमान में 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है।

उनके द्वारा काफी समय से केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग की जाती रही है। इसी बीच केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते को 50 प्रतिशत से बढ़कर 53 प्रतिशत कर दिया है। राज्य के कर्मचारी केंद्र के समान महंगाई भत्ते की मांग करते हुए सात प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग करने लगे हैं। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दीपावली तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी नहीं कि तो वे तालाबंदी तक कर सकते हैं। कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी शुरु कर दिया है और सरकार से अपनी मांग पूरी करने की मांग की। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने बताया है कि उनकी महंगाई भत्ते की मांग को राज्य के कर्मचारी संगठनों का समर्थन हासिल है और वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करने तैयार है।

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

बताया गया है कि राज्य में सात लाख से अधिक अधिकारी और कर्मचारी हैं, वहीं साढ़े चार लाख पेंशनर्स हैं जिनका महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में इजाफा करने की मांग है। राज्य के विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने महंगाई भत्ते सहित अन्य मांगों के लिए होने वाले आंदोलन का समर्थन किया है। कर्मचारियों के आंदोलन करने और तालाबंदी से राज्य के कामकाज पर असर पड़ना तय माना जा रहा है। कर्मचारी संगठन से जुड़े नेताओं का कहना है कि राज्य सरकार हमेशा ही अपने कर्मचारियों को केंद्र के समान महंगाई भत्ता दिए जाने की बात कहती रही है, मगर वर्तमान में काफी समय से राज्य के कर्मचारी और केंद्र के महंगाई भत्ते में अंतर बना हुआ है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,445FollowersFollow
129,386SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय