Wednesday, April 16, 2025

जम्मू कश्मीर : एनआईए ने आतंकी साजिश मामले में पाक हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र क‍िया दाखिल

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में हथियार और गोला-बारूद जब्त करने से जुड़े आतंकी साजिश मामले में एक पाकिस्तानी हैंडलर समेत तीन आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है। आरोपियों की पहचान अब्दुल अजीज, मुनव्वर हुसैन और नजीर हुसैन के रूप में हुई है। उन पर बीएनएस, 2023 की धारा 61(2) के साथ संशोधित यूए(पी) एक्ट 1967 की धारा 13, 17, 18, 20, 23 और 38 और शस्त्र अधिनियम, 1959 की धारा 3/25 के तहत आरोप लगाए गए हैं। नज़ीर हुसैन, जो वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सक्रिय है, प्रतिबंधित जम्मू और कश्मीर गजनवी फोर्स (जेकेजीएफ) आतंकवादी संगठन का एक कार्यकर्ता है।

एनआईए जांच के अनुसार, वह क्षेत्र में आतंकवादी कृत्यों और गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और उनके सहयोगियों द्वारा रची गई बड़ी साजिश के तहत कश्मीर के कमजोर लोगों को हिंसा के कृत्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित करने में शामिल था। नजीर आतंकी संगठनों के स्थानीय समर्थकों के साथ भड़काऊ ऑडियो क्लिप और वीडियो नोट साझा करता था। उन्हें जिहाद करने और भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए उकसाता था।

उसने लोगों में आतंक फैलाने की कोशिश कर रहे आतंकवादी संगठनों के हिंसक एजेंडे को अंजाम देने के लिए उन्हें हथियार, गोला-बारूद और हथगोले आदि भी मुहैया कराए। एनआईए ने अक्टूबर 2024 की पुलिस एफआईआर के आधार पर मामला दर्ज किया था। उस समय सुरनकोट, पुंछ में एक नीति दल ने अब्दुल अजीज को पकड़ा था और उसके बैग से दो हैंड ग्रेनेड जब्त किए थे। उससे पूछताछ में मुनव्वर हुसैन को गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 1 पिस्तौल, 1 मैगजीन और 9 राउंड जब्त किए गए थे। बाद में जांच में पता चला था कि दोनों आरोपी हैंडलर नजीर उर्फ अली के संपर्क में थे।

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में पुलिस कमिश्नर के तबादले पर लोनी विधायक के समर्थकों ने मनाया जश्न, बोले- 'रामकथा के द्रोही को मिला जवाब'
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय